Breaking

Sunday, 22 October 2023

UP SCHOLARSHIP FORM STARTED 2023-24

  

सभी उत्तर प्रदेश के छात्र /छात्राओं के लिए बहुत अच्छा अवसर उत्तर प्रदेश के लिए छात्रवृति के फॉर्म शुरू हो चुके है जो भी छात्र /छात्रा छात्रवृति के फॉर्म भरना चाहता है वह भर सकता है सभी वर्ग के लिए स्कालरशिप शुरू हो चुकी है और सभी प्रकार के कोर्स के लिए शुरू हो चुकी है जो भी छात्र /छात्रा अपना स्कालरशिप भरना चाहता है वह भर सकता है

 




यह तो बहुत अच्छी बात है कि छात्रवृति के फॉर्म स्टार्ट हो गये है लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रवृति के फॉर्म में एक कंडीशन लगा दी है इस कंडीशन के बारे में आज हम आपको बतायेंगे कक्षा-से लेकर बाकी सभी कक्षाओ के लिए यह कंडीशन को मानना अति आवश्यक है यदि आप इस कंडीशन को नहीं मानते हो तो आपका इस बार छात्रवृति का फॉर्म भरा नहीं जा सकता है यदि आप जानना चाहते है कि यह कंडीशन क्या है तो आपको इस पोस्ट या आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ाना पड़ेगा|

 

आज हम आपको सूचित करते है कि इस बार छात्रवृति के फॉर्म में आधार कार्ड के दो डिटेल्स आपकी हाईस्कूल के प्रमाण-पत्र से मिलाई जाएगी-

1.नाम-

      प्यारे छात्रो आपका नाम जो आपके हाईस्कूल के प्रमाण-पत्र में है वही नाम आपके आधार कार्ड में भी होना चाहिएयदि आपका नाम आधार कार्ड के नाम से नहीं मिलता है तो आपका छात्रवृति का फॉर्म नहीं भरा जा सकता है आपका नाम (जो हाईस्कूल के प्रमाण-पत्र में है) वही नाम आपके आधार कार्ड में होना जरुरी है

EXAMPLE- 



1. हाईस्कूल नाम-VINIT आधार कार्ड नाम-VINEET ये गलत है

हाईस्कूल नाम-VINEET आधार कार्ड नाम-VINEET ये सही है


2.
हाईस्कूल नाम-VINIT आधार कार्ड नाम-VINIT KUMAR ये गलत है

हाईस्कूल नाम-VINEET KUMAR आधार कार्ड नाम-VINEET KUMAR ये सही है

 

अगर आप चाहते है अपना पैन कार्ड फ्री बनाना तो यहाँ क्लिक करे 

 

अब आप इस उदहारण को देख कर समझ गये होंगे कि आपका नाम कैसे होना चाहिए यानि आपके आधार और आपके हाईस्कूल की सभी जानकारी सही और एक सामान होनी चाहिए|

 

2.जन्मतिथि-

           

जिस तरह आपका नाम सामान होना चाहिए उसकी प्रकार आपकी जन्मतिथि भी सामान होनी चाहिए यानि आपके आधार कार्ड और आपके हाईस्कूल की जन्मतिथि दोनों में सामान होनी चाहिए|

 

अब आप समझ गये है कि आपको छात्रवृति के लिए इस बार क्या जरुरी डॉक्यूमेंट तैयार करने है

आवश्यक दस्तावेज



1.हाईस्कूल का प्रमाण-पत्र

2.
आधार कार्ड(आधार कार्ड में सभी डिटेल्स हाईस्कूल प्रमाण-पत्र के अनुसार)

3.
फोटो

4.
आय प्रमाण पत्र

4.
जाति प्रमाण-पत्र (सामान्य जाति को छोड़कर)

5.
निवास प्रमाण-पत्र

6.
गत वर्ष का रिजल्ट

7.
बैंक पासबुक


 


उपर्युक्त दस्तावेज तैयार करने के बाद ही आपका छात्रवृति का फॉर्म भरा जा सकता है

अगर आप सभी को स्कालरशिप में कोई परेशानी आ रही हो तो आप हमें बता सकते है हम आपकी उस परेशानी को दूर करेगे और आपकी हर तरह से मदद करे|

अगर आप मुझसे स्कालरशिप के बारे में कुछ जानना चाहते है तो मुझे कमेंट्स बॉक्स में कमेंट कर सकते है और अपकी जो भी परेशानी या प्रॉब्लम है वो आप मुझसे कमेंट्स बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हो अधिक जानकारी के लिए मेरे ब्लॉग को फॉलो कीजिये|

केवल नये(नवीन) पंजीकरण के लिए



फॉर्म पंजीकरण शुरू

दिनांक

10/09/2023

नये(नवीन) पंजीकरण के लिए

सभी कक्षा के लिए

क्लिक

लॉग इन के लिए

कक्षा- 9

क्लिक

लॉग इन के लिए

कक्षा- 11

क्लिक

लॉग इन के लिए

सभी स्नातक कक्षा के लिए

क्लिक

 

केवल पुराने(नवीनीकरण) पंजीकरण के लिए 


फॉर्म पंजीकरण शुरू

दिनांक

10/09/2023

पुराने(नवीनीकरण) पंजीकरण के लिए

सभी कक्षा के लिए

क्लिक करे

लॉग इन के लिए

कक्षा- 10

यहाँ क्लिक करे

लॉग इन के लिए

कक्षा- 12

यहाँ क्लिक करे

लॉग इन के लिए

सभी स्नातक कक्षा के लिए

यहाँ क्लिक करे

 

कक्षा 9-10 की अधिक जानकारी के लिए     यहाँ क्लिक करे 

कक्षा 11-12 और स्नातक की अधिक जानकारी के लिए   यहाँ क्लिक करे 

 

 

 

No comments:

Post a Comment