व्हाट्सएप्प के कुछ ख़ास जानकारी
व्हाट्सएप्प आज के युग का सबसे ज्यादा लोग प्रेय एप्प है व्हाट्सएप्प आज के युग में सब जानते है आज के जिस टॉपिक पर हम बात करेगे जो है “व्हाट्सएप्प”| व्हाट्सएप्प के कुछ ऐसे फीचर जो आप लोग जानते नहीं जानते है अगर आप भी व्हाट्सएप्प के फीचर के बारे में जानना जाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िये|
feature of GB Whatsapp |
आपको कैसा लगेगा अगर आपके व्हाट्सएप्प के मेसेज या चैट कोई और आपके फ़ोन में पढ़े| मै जनता हूँ आपको बहुत बुरा लगेगा क्योकि कोई भी व्यक्ति अपने मेसेज और चैट को किसी के शेयर नहीं करना चाहता है जब मै अपने मेसेज को किसी के साथ शेयर नहीं कर सकता तो आप भी पसन्द नहीं करोगे|
अगर मै आपसे कहूँ कि आपके व्हाट्सएप्प में कई ऐसे फीचर है जो आप जानते भी नहीं हो जैसे चैट या मेसेज को हाईड करना, स्टेटस को डाउनलोड करना आदि| आपके व्हाट्सएप्प में कई ऐसे फीचर है जिनके बारे में आप लोग जानते भी नहीं हो आज मै आपको ऐसे तीन फीचर के बारे में बताने जा रहा हूँ
- चैट या मेसेज हाईड करना
- स्टेटस को डाउनलोड करना
- डिलीट मेसेज या चैट शो करना
चैट या मेसेज हाईड करना:- व्हाट्सएप्प की चैट या मेसेज को हाईड कैसे करते है आज हम आपको बताये कि व्हाट्सएप्प की चैट या मेसेज को हाईड कैसे करे| जब हम अपना व्हाट्सएप्प ओपन करते है तो सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में व्हाट्सएप्प का आइकॉन आता है व्हाट्सएप्प के उस आइकॉन पर क्लिक करे हमें तीन ऑप्शन दिखाई देंगे १. पैटर्न का २.फिंगर लॉक ३.पिन पासवर्ड | इन तीन में से किसी एक को सेलेक्ट करे उसके बाद आपके व्हाट्सएप्प कांटेक्ट शो हो जायेगे यहाँ पर आप जिस भी व्यक्ति से बात या चैट करेंगे तो वह चैट हमेशा हाईड रहेगी| जो भी पासवर्ड आप यहाँ पर लगायेगे वह चैट उस पासवर्ड से ही शो होंगी| अगर आपको प्रोसेस नहीं पता चला तो अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे|
स्टेटस को डाउनलोड करना:- जब हम अपना व्हाट्सएप्प ओपन करते है और हमारे कुछ फ्रेंड या दोस्त अपने कुछ स्टेटस लगाये रहते है और कुछ स्टेटस इतने अच्छे होते है कि हम उन्हें अपने स्टेटस पर लगाना चाहते है और फिर उस स्टेटस को नेट पर सर्च करते हो और फिर अपने स्टेटस में लगाते है इस में आपका बहुत टाइम बर्बाद होता है जीबी व्हाट्सएप्प से आप डायरेक्ट स्टेटस को डाउनलोड कर सकते हो| अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे|
डिलीट मेसेज या चैट शो करना:-अगर आपको दोस्त आपको कोई मेसेज करता है और फिर उस मेसेज को डिलीट कर देता है तो वह मेसेज आपके व्हाट्सएप्प से भी डिलीट हो जाता है अगर मै कहूँ कि डिलीट करने के बाद भी आपके व्हाट्सएप्प से डिलीट नहीं होगा तो आप सोचोगे कि ऐसा नहीं हो सकता जबकि ऐसा ही है जीबी व्हाट्सएप्प आपको डिलीट मेसेज भी शो होते है आपका फ्रेंड मेसेज डिलीट भी कर दे तो भी आपको मेसेज शो होते है| अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे|
जीबी व्हाट्सएप्प को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
अगर आप चाहते है कि जीबी व्हाट्सएप्प को कैसे प्रयोग में लाते है तो मुझे मेसेज या इमेल कीजिये मै आपको जीबी व्हाट्सएप्प के बारे में पूरी जानकारी दे दुगा|
No comments:
Post a Comment