Breaking

Saturday, 23 May 2020

Open Current Account in ICICI Bank by CSC


हेल्लो दोस्तों आज हम आपको बताये कि आज के समाज सीएससी अपने वीएलइ के लिए बहुत ही अच्छा ऑफर ले कर आई है सी एस सी अपने वीएलइ को ग्राहक सेवा केंद्र खोलने का मोका दे रही है अगर आप भी सीएससी वीएलइ हो तो आपको भी यह मोका मिल सकता है यदि आप csc का ऑफिसियल नोटिस के लिए यहाँ क्लिक करे  or click here
हम आपको बतायेगे कि कैसे आपको ग्राहक सेवा केन्द्र खोलना यदि आप सीएससी वीएलइ है ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने के लिए आपको सात स्टेप पुरे करने होंगे|

स्टेप1:-
सबसे पहले आपको बैंक मित्र बनने के लिए BANKMITRA सीएससी की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा bankmitra की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहाँ क्लिक करे|
स्टेप2-
जब आप बैंक मित्र सीएससी के लिए रजिस्ट्रेशन कर करते है तो आपका रजिस्ट्रेशन अप्रूवल के लिए सीएससी के पास जाता है जब सीएससी अप्प्रोव कर देती है तो आपको bc कोड मिलता है जो आपको आपके सीएससी डीएम के द्वारा दिया जाता है
स्टेप3-
बीसी कोड मिलने के बाद आपको आईसीआईसीआई कि वेबसाइट पर जाकर अपना करंट अकाउंट ओपन करना होगा अपना करंट अकाउंट ओपन करने के लिए यहाँ क्लिक करे | यहाँ रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास बायोमीट्रिक डिवाइस होना बहुत जरुरी है क्योकि अकाउंट ओपन करने के लिए आपको अपने फिंगर का प्रयोग करना पड़ता है रजिस्ट्रेशन करने के लिए जो नियम है या स्टेप्स है वो इस पीडीऍफ़ में है पीडीऍफ़ के लिए यहाँक्लिक करे|
स्टेप4
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होने चाहिए
1.आधार कार्ड की कलर फोटो कॉपी
2.पैन कार्ड की कलर फोटो कॉपी
3.EKYC फॉर्म (जो रजिस्ट्रेशन करने के बाद uidai द्वारा जारी किया जाता है यह आपको इसी वेबसाइट से डाउनलोड करना होता है रजिस्ट्रेशन करने के बाद)
4.AOF फॉर्म ( यह फॉर्म आई सी आई सी आई बैंक द्वारा जारी किया जाता है यह आपको इसी वेबसाइट से डाउनलोड करना होता है रजिस्ट्रेशन करने के बाद)
यह सब डाक्यूमेंट्स पूरा करने के बाद आपको इसी वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे लेकिन सभी डाक्यूमेंट्स पर आपके सिग्नेचर (हस्ताक्षर) होना बहुत जरुरी है हस्ताक्षर करने के बाद आपको यह सब डाक्यूमेंट्स वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे लेकिन सभी डाक्यूमेंट्स का कुल साइज़ 800केबी होना चाहिए यदि आप 800 केबी से ज्यादा करते है तो आपके डाक्यूमेंट्स अपलोड नहीं होंगे एरर आएगी इसलिए कुल साइज़ 800 केबी होना जरुरी है
स्टेप5-
सभी डाक्यूमेंट्स का कुल साइज़ 800केबी होना चाहिए यदि आप 800 केबी से ज्यादा करते है तो आपके डाक्यूमेंट्स अपलोड नहीं होंगे एरर आएगी इसलिए कुल साइज़ 800 केबी होना जरुरी है अब आपको इन सभी डाक्यूमेंट्स को इसी वेबसाइट पर डॉक्यूमेंट सेक्शन में जा कर अपलोड करने है
स्टेप6-
जब आप अपने सभी डाक्यूमेंट्स वेबसाइट पर अपलोड कर देते है तो तुरंत ही आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा और सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको एक referance no मिलता है इस नंबर को आपको अपने पास नोट करके रखना है जिससे कि यह भविष्य में काम आ सके|
स्टेप7-
सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद और referance no मिलाने के बाद | आपको सभी डाक्यूमेंट्स की कलर कॉपी के साथ आपको उस बैंक में जाना है जो अपने सेलेक्ट किया है और सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी कलर होनी चाहिए तथा साथ में पैन कार्ड और आधार कार्ड ओरिजिनल होने चाहिए जिससे आपका वेरिफिकेशन होता है यह सब डाक्यूमेंट्स आपको 15 दिन के अन्दर अपने सिलेक्टेड बैंक में जाकर जमा करने होंगे |
स्टेप8-
जब आप 15 दिन के अन्दर सभी डाक्यूमेंट्स अपने सिलेक्टेड बैंक में जाकर जमा करते है फिर बैंक के द्वारा आपको अप्प्रोव किया जाता है  फिर आपको बैंक के द्वारा एक ईमेल किया जाता है उस बैंक में आपको bc के रूप में अप्प्रोव कर दिया जाता है फिर आप बैंक वेबसाइट पर जाकर बैंकिंग का कार्य कर सकते है बैंक की वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करे  
नोट:-
1.यदि आप 15 दिन के अन्दर अपने डॉक्यूमेंट बैंक में जमा नहीं करते है तो जो अपने अकाउंट ओपन किया था वह स्वतः ही बैंक द्वारा बन्द कर दिया जायेगा|
2.वीएलइ के पास पुलिस वेरिफिकेशन / चरित्र प्रमाण पत्र होना जरुरी है जो 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए और वीएलइ के पास आई आई बी एफ (IIBF) का सर्टिफिकेट होना चाहिए|
3.सीएससी और टीम कोई भी शुल्क नहीं लेती है bc कोड के लिए|


No comments:

Post a Comment