Breaking

Wednesday, 26 June 2019

हमारे जीवन का अनमोल व कड़बा सच/सत्य पार्ट-4


अपने जीवन को समझना है तो यह बात जरुर पढ़े ताकि आप अपने जीवन को सही से समझ सके| जीवन का सत्य ही हमारे लिए बहुत लाभ दायक है इसलिए इन बातो तो ध्यान से पढ़ना और ध्यान से समझना है आओ अब हम शुरू करते है
(1)
संसार में अड़चन और परेशानी न आए यह कैसे हो सकता है| सप्ताह में एक दिन रविवार का भी तो आयेगा ना| प्रकृति का नियम ऐसा ही है कि जिन्दगी मे जितना सुख-दुःख मिलना है ,वह मिलना ही है| मिलेगा भी क्यों नही ,टेन्डर में जो भरोगे वही तो खुलेगा| मीठे के साथ नमकीन जरुरी है तो सुख-दुःख का होना भी लाज़मी है| दुःख बड़े काम की चीज है जिन्दगी में अगर दुःख न हो तो कोई प्रभु को याद ही न करेगा|

(2)
माँ-बाप की आँखों में दो बार ही आंसू आते है एक तो लड़की घर छोड़े तब और दूसरा लड़का मुहँ मोडे तब| पत्नी पसंद से मिल सकती है मगर माँ तो पुण्य से ही मिलती है इसलिए पसंद से मिलने वाली के लिए पुण्य से मिलने वाली को मत ठुकरा देना| जब तू छोटा था तो माँ की शय्या गीली रखता था, अब बड़ा हुआ तो माँ की आँख गीली रखता है| तू कैसा बेटा है? तूने जब धरती पर पहला सांस लिया, तब माँ-बाप तेरे पास थे| अब तेरा फर्ज है कि माता-पिता जब अंतिम सांस ले, तब तू उनके पास रहे|
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो एक ओर आर्टिकल पढ़ना चाहते है तो यहाँ  क्लिक करे 
(3)
लाटरी का नंबर डाला और नहीं खुली तो तुम कहते हो कि किस्मत फूट गयी| बच्चा पैदा हुआ सोचा था लड़का होगा मगर लड़की हुई तो तुम कहते हो कि किस्मत फुट गयी| अरे भाई ! तुम्हारी किस्मत दिन में कितनी बार फूटती है? भगवान कहते है कि इंसान की किस्मत उस दिन फुट जाती है जिस दिन वह सम्यक्-दर्शन-ज्ञान-चारित्र से भ्रष्ट हो जाता है| कबीर के शब्दों में किस्मत उस दिन फुट जाती है जिस दिन आदमी के ह्रदय से प्रेम और विश्वास निकल जाता है|

No comments:

Post a Comment