आज हम आपको बताने जा रहे है कि आप अपने gmail
account से अपने blog को कैसे open कर सकते है आज आप ब्लॉग को open करना सीखेगे वो
भी अपनी gmail के द्वारा वो भी बड़े ही आसान तरीके से| आओ अब शुरू करते है-
Step-2- अपना id और passward डालो और login करो|
Step-3 उसके बाद gmail में राईट साइड google app
के option पर जाओ| जिस तरह चित्र में दिखाया गया है| जो लाल रंग से निशान लगा है वहां पर अपनी gmail में जाओ|
Step-4 उसके बाद more का option देखाई देगा उस
पर क्लिक करे| जैसा की चित्र में दिखाया गया है|
Step-5 उसके बाद Blogger का option देखाई देगा
उस पर क्लिक करे| जैसा कि चित्र में दिखाया गया है|
अब आप अपने ब्लॉग में प्रवेश हो
चुके है| अगर आप चाहते है अपना एक ब्लॉग बनाना तो आप मुझे कमेंट कर सकते है और मै
आपको ब्लॉग बनाना बता दूंगा तो मुझे comments box में comments करे और मेरे इस
ब्लॉग को फॉलो करे| इस ब्लॉग में आपको बहुत से ऐसे टॉपिक को समझा दुगा जो आप जानना
चाहते है आप मुझे comments करे
जैसा विडियो में दिख रहा है वैसे ही कीजिये
No comments:
Post a Comment